Faridabad/Atulya Loktantra : पलवल के विधायक करण दलाल ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार भड़ाना को अपना समर्थन दे दिया है.
आज सुबह अवतार भड़ाना करण दलाल से समर्थन मांगने के लिए उनके पलवल स्थित आवास पर पहुंचे, करण दलाल ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताने का आश्वासन देते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया.
इससे पहले ऐसा लग रहा था करण दलाल को टिकट ना मिलने की नाराजगी लोकसभा चुनाव में दिखेगी लेकिन करण दलाल ने अवतार भड़ाना को अपना समर्थन देकर अपनी नाराजगी दूर कर दी है.