भाजयुमो फरीदाबाद ने सदस्यता कर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा को सौंपी सदस्यता पुस्तकें

BJYM Faridabad signed up and handed over membership books to District President Gopal Sharma
BJYM Faridabad signed up and handed over membership books to District President Gopal Sharma

भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला के नेतृत्व में फरीदाबाद युवा मोर्चा ने बनाएं 40 हज़ार से ज्यादा सदस्य
फरीदाबाद। आज अटल कमल भाजपा जिला कार्यालय पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने अपनी सदस्यता कर पुस्तकों को भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा को सौंपा । इस अवसर पर भाजपा जिला विस्तारक मनजीत सिंह जांगड़ा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कार्तिक वशिष्ठ,योगेश तेवतिया,जिला सचिव मनीष यादव व भाजयुमो जिला मिडिया प्रमुख गौतम भड़ाना उपस्तिथ रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चल रहा है । इस सदस्यता अभियान में नए लोगों को पार्टी से जोडऩे का कार्य संगठन के द्वारा किया जा रहा है ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी इस कार्य में लगे हुए हैं और उनके मागदर्शन में सभी मोर्चे,व्यावसायिक और व्यापार प्रकोष्ठ भी इस कार्य में लगे हुए हैं । भाजयुमो फरीदाबाद को भी नए लोगों और युवाओं को जोडऩे का लक्ष्य मिला हुआ था इसी कढ़ी में भाजयुमो फरीदाबाद ने आज 40250 सदस्य पूर्ण कर जिला को अपनी सदस्यता पुस्तकें सौंपी हैं। इन नए बने सदस्यों से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी ।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video