BSP और LSP के संयुक्त उम्मीदवार मनधीर मान ने अपना पर्चा किया दाखिल

Faridabad/Atulya Loktantra : लोकसभा चुनाव की दौड़ में आज बीएसपी और एलएसपी के संयुक्त उम्मीदवार मनधीर सिंह मान ने अपना पर्चा दाखिल किया और मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बसपा ने उन्हें बहुत पहले टिकट दे दिया था जिसके चलते उन्होंने पहले से ही अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था जिसका उन्हें काफी फायदा मिला है.

बसपा प्रत्याशी मनधीर मान ने कहा कि आज वह लोगों के बीच शिक्षा बेरोजगारी और विकास जैसे मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं. वहीं शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर भी उनके चुनावी मुद्दे में शामिल है उन्होंने कहा की फरीदाबाद की जनता बीजेपी और कांग्रेस दोनों को देख चुकी है जिन्होंने फरीदाबाद के विकास को पीछे ले जाने का काम किया है. वही मूलभूत सुविधाओं को लेकर आज जनता पूरी तरह से त्रस्त है और इस चुनाव में वह कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों की जमानत जप्त करवाने का काम करेंगे क्योंकि वह जहां-जहां चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं उन्हें 36 बिरादरी का समर्थन मिल रहा है ।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video