Faridabad/Atulya Loktantra : लोकसभा चुनाव की दौड़ में आज बीएसपी और एलएसपी के संयुक्त उम्मीदवार मनधीर सिंह मान ने अपना पर्चा दाखिल किया और मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बसपा ने उन्हें बहुत पहले टिकट दे दिया था जिसके चलते उन्होंने पहले से ही अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था जिसका उन्हें काफी फायदा मिला है.
बसपा प्रत्याशी मनधीर मान ने कहा कि आज वह लोगों के बीच शिक्षा बेरोजगारी और विकास जैसे मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं. वहीं शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर भी उनके चुनावी मुद्दे में शामिल है उन्होंने कहा की फरीदाबाद की जनता बीजेपी और कांग्रेस दोनों को देख चुकी है जिन्होंने फरीदाबाद के विकास को पीछे ले जाने का काम किया है. वही मूलभूत सुविधाओं को लेकर आज जनता पूरी तरह से त्रस्त है और इस चुनाव में वह कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों की जमानत जप्त करवाने का काम करेंगे क्योंकि वह जहां-जहां चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं उन्हें 36 बिरादरी का समर्थन मिल रहा है ।