इस सम्बंध में कार्यवाही के लिए श्री अजीत सिंह असिस्टेंट, सैनेटरी निरीक्षक, नगर निगम बल्लबगढ़ जॉन व स्थानीय पुलिस के साथ औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण पर बल्लबगढ़ सब्जी मंडी की दुकान न 15B, में कान्हा डेरी एंड पनीर भंडार खोला हुआ है। जिसे संजय अग्रवाल पुत्र निरंजन अग्रवाल निवासी पहागांव जिला मथुरा यू पी हाल मकान no 1, गर्ग कॉलोनी बल्लबगढ़ द्वारा चलाया जा रहा है। मौका पर दुकान में करीब 40 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन अवैध रूप से रखी हुई मिली। जिस सम्बध में 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जिसका दुकानदार द्वारा मोके पर ही भुगतान किया गया है।
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ह. फरीदाबाद द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन के सम्बंध में की गई कार्यवाही रिपोर्ट
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment