गुजरात/अतुल्यलोकतंत्र : गुजरात के पाटन जिले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ 17 साल के दलित छात्र को पेड़ से बांधकर पीटने के आरोप में मामला दर्ज किया है।सोमवार को यह घटना उस वक्त हुई जब छात्र 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने स्कूल पहुंचा था। पुलिस को दर्ज कराए गए मामले में पीड़ित का कहना है, मैं परीक्षा केंद्र के बाहर इंतजार कर रहा था इस दौरान राज्य परिवहन में बस कंडक्टर के तौर पर कार्यकरत रमेश पटेल मेरे पास आया और मुझसे कुछ काम होने की बात कही। उनसे मुझसे अपने साथ चलने को कहा, वह मुझे कहीं और लेकर गया जहां एक बाइक सवार पहले से इंतजार कर रहा था। इसके बाद दोनों ने मिलकर मुझे पेड़ से बांध दिया और इसके बाद दोनों ने मुझे डंडे से मारना शुरू किया।
पीड़ित का मां ने बताया कि मारने के पीछे कारण पूछने पर , उन्होंने कहा पीड़ित से कबा कि तुम्हें पढ़ना नहीं चाहिए ना यह परीक्षा देनी चाहिए , तुम जाकर मजदूरी करो। परिवार के मुताबिक पीड़ित ने बुधवार तक किसी को कुछ नहीं बताया था लेकिन जब इस उसकी मां ने पीठ पर घाव के निशान देखा तो उसे मेहसाना सिवील हास्पिटल लेकर गई और इसके बाद एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने एक आरोपी को तो पहचान लिया है लेकिन दूसरे का पहचाना जाना अभी बाकि है। पाटन के एससी एसटी सेल इंचार्ज आरपी जाला का कहना है कि पीड़ित ने जिस आरोपी की पहचान हमने की है उसका पूरा नाम और पता भी मालूम नहीं है ऐे में सूचनाओं के आभाव में हम कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकते हैं।