फरीदाबाद/अतुल्यलोकतंत्र: मानसून चार दिन की देरी से पूरे भारत में पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार अभी तक अनुमान से 17 फीसदी कम बारिश को रिकॉर्ड किया गया है। जबकि दिल्ली और केरल समेत पांच राज्यों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
दक्षिणी पश्चिमी मानसून आमतौर पर 15 जुलाई तक पूरे भारत में पहुंच जाता है लेकिन इस साल इसमें देरी देखी गई है, जिसका प्रमुख कारण अलनीनो प्रभाव और अरब सागर में आया चक्रवात है।
मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब-हरियाणा के ऊपर द्रोणिका बनी है, जिससे इन राज्यों के साथ ही आसपास के राज्यों जैसे हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी में भारी बारिश होने की आशंका है।