Faridabad/Atulya Loktantra : 14 मई 2019 सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत आज अतिरिक्त उपायुक्त कम क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव धर्मेंद्र सिंह के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने फरीदाबाद के बाटा चौक पर अनेकों स्कूल बसों का निरीक्षण यातायात अधिकारियों के साथ किया तथा पाया गया कि अनेकों बसों के फर्स्ट एड बॉक्स में सरकार द्वारा निर्धारित सामग्री नहीं थी.
उन सभी बस कंडक्टर और ड्राइवरों को दिशानिर्देश कर दिए गए. यातायात अधिकारियों के अनुसार देखा गया कि बसों में तीन के बैठने की जगह पर पांच पांच विद्यार्थी बैठे हुए थे जो कि नियमों की अवहेलना थी. आज उनको सूचना देकर छोड़ दिया गया कई वाहनों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी अनेकों वाहन चालकों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी.
जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज सिर्फ उन को जागरूक किया गया और उनको कमियों को दूर करने के लिए कुछ समय दे दिया गया. इस अवसर पर एएसआई राकेश कुमार ए एस आई सुरेश कुमार तथा होमगार्ड के जवान संदीप कुमार और राकेश कुमार सहित कुछ अन्य यातायात कर्मचारी तथा आर एस ओ भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे