रस्सी के द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों पर काबू पाया जा सकता है : डॉ एमपी सिंह

फरीदाबाद : उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार भारत सरकार के प्रशिक्षण केंद्र सीटीआर में आपदा मित्र का प्रशिक्षण चल रहा है जिसके दूसरे दिन चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि आपातकालीन स्थितियों में जनता के दुख को कम करने के लिए तथा मनोबल बनाए रखने के लिए जनता के सदस्यों के द्वारा जनता के हित की बात की जाती है इसलिए जनता के लोगों को आपदा मित्र का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें संकट प्रबंधन, आपातकालीन प्रबंधन, आपातकालीन तैयारियां, आकस्मिक योजना, नागरिक सुरक्षा और नागरिक सहायता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है
इस अवसर पर सिविल डिफेंस के स्टोर अधीक्षक व इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने नागरिक सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देते हुए मलबे में फंसे हुए लोगों को निकालने के तरीकों से अवगत कराया तथा रस्सी और स्ट्रेचर से ध्वस्त इमारत में से पीड़ित को निकालने का पूर्व अभ्यास कराया
इस अवसर पर सेवानिवृत्त स्टोर अधीक्षक सिविल डिफेंस ने थंब नोट, रिफ नोट, सिंगल सीट बैंड, डबल सीट बैंड, चोर गांठ, ड्रॉहिच, बो लाइन आदि गांठ को रस्सी में लगाकर बताया तथा कैजुअल्टी को रस्सी के द्वारा बहुमंजिला इमारतों से उतारकर पूर्वाभ्यास कराया और पानी में बहते सामान को रस्सी से निकालने का तरीका समझाया
इस अवसर पर सीटीआर के इंचार्ज विभांशु और ट्रेनिंग की कोऑर्डिनेटर नेहा सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा होमगार्ड के जवान डॉ मुकेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा उक्त कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को पीछे मुड़ बाएं मुड़ दाएं मुड़ तेज चल तथा मार्च पास्ट का अभ्यास कराया और डॉ एमपी सिंह ने अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि जिनके जीवन में अनुशासन होता है वह सफल व्यक्तित्व के धनी होते हैं और सम्मानित जीवन यापन करते हैं

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video