Faridabad/Atulya Loktantra : विकास चौधरी मर्डर केस में मुख्य आरोपी कौशल को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार कौशल को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दुबई में गिरफ्तार कर लिया के बाद हरियाणा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की एक टीम कौशल को दुबई से फरीदाबाद लाएगी जहां पर उसके खिलाफ विकास चौधरी मर्डर केस में कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
जानकारी के लिए बता दें कि विकास चौधरी मर्डर केस में कौशल गैंग के दर्जनों सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पहले ऐसा लगता था कौशल और विदेश में हाथ चलने में मुश्किल होगी लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके एक बार फिर से साबित कर दिया कि अपराधी भले ही विदेश में जाकर छुप जाएं पुलिस के हाथों से उनका बचना मुश्किल है.
सूत्रों से इस बात की भी जानकारी मिली है कि कौशल को दबोचने में सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच के प्रभारी विमल राय की भी विशेष भूमिका रही है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.