Faridabad/Atulya Loktantra : पल्ला एरिया में इंटरलॉकिंग टायल बनाने वाली कंपनी की वजह से फैल रहे प्रदूषण से लोगों का जीना हुआ दूभर एडवोकेट पाराशर मौके पर पहुंचेः फरीदाबाद कोर्ट के वरिष्ठ वकील एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट पाराशर ने आज पल्ला क्षेत्र में एक इंटरलॉकिंग टाइल बनाने की कंपनी से हो रहे भयंकर प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाई है , एडवोकेट पराशर ने बताया स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है , इस कंपनी से इतनी धूल उड़ती है कि घरों में स्तर पर एक – एक इंच जमा हो जाती है , एडवोकेट ने बताया स्थाई निवासी इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से कर चुके हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
बताया जाता है यह कंपनी किसी बड़े नेता के रिश्तेदार की है। जिसकी वजह से प्रशासन बापू के तीन बंदर की तरह काम कर रहा है । एडवोकेट पराशर ने कहा कि अब वह इस कंपनी की शिकायत एनजीटी , हुमन राइट कमिशन और और हरियाणा चीफ सेक्रेट्री से भी करेंगे हालांकि उन्होंने कहा कि माफियाओं की सरेआम गुंडागर्दी कुछ प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से हो रही है जो , उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं ।