फरीदाबाद/अतुल्यलोकतंत्र: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर फरीदाबाद के सेक्टर 12 में पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “एक दीपक शहीदों के नाम” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम भीम सिंह जी की अध्यक्षता में किया गया ,इस कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता कर्नल गोपाल सिंह(VSM) थे।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व बल्लभगढ़ के विधायक पँ मूलचंद शर्मा थे जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पौधरोपण के साथ साथ दीप प्रज्वलन ,देशभक्ति के गीत व अन्य देशप्रेम के कार्यक्रमों ने आए हुए अतिथियों एवं पूर्व सैनिकों के साथ साथ बहुत संख्या में आए हुए स्थानीय लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से विंग कमांडर एच सी मान (सदस्य, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड) ,सुरेंद्र बबली (राष्ट्रीय अध्यक्ष, ब्राह्मण सभा ),रोजी पण्डित (जिला महामंत्री, महिला मोर्चा भाजपा),सूबेदार ललित कुंडू (अध्यक्ष, वेट्रेन्स इंडिया, पलवल ), प्रेमलता छिकारा( जिलाप्रभारी ,महिला-भारत स्वाभिमान ट्रस्ट) उपस्थित रहे।