Faridabad/Atulya Loktantra : फरीदाबाद बेल्ट काण्ड पर कुमार विश्वास ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक घटना बताया है, उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा –
“ज़रा भी शर्म-लिहाज़ किसी की भी आँखों में शेष हो तो सरकारी वर्दी के नशे में एक औरत को घेर कर बैल्ट बजाते, गालियाँ बकते इन जानवरों को वो सज़ा दी जाए जो मिसाल बने @mlkhattar जीत की ख़ुमारी उतर गई हो तो ज़रा इनका भी नशा उतार दें !”
यह मामला पिछले साल अक्टूबर 2018 का है. महिला को पार्क में किसी पुरुष के साथ देखा गया था. कानून के मुताबिक़ बिना थोड वजह के पुलिस किसी को अरेस्ट ही नहीं कर सकती, अगर किसी महिला को अरेस्ट करना है तो महिला पुलिस का होना जरूरी है, इसके अलावा महिला पुलिस ही महिला से पूछताछ कर सकती है लेकिन आदर्श नगर पुलिस थाने के कर्मचारियों ने खुद ही महिला को पकड़ लिया, खुद ही उससे पूछताछ शुरू कर दी, यही नहीं महिला की बेल्ट से पिटाई की और उसके सामने अपशब्द भी बके गए.