फरीदाबाद/अतुल्यलोकतंत्र : प्रवासी हक, सम्मान व संघर्ष के प्रतीक लोकसभा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने सोमवार को अपने चुनावी प्रचार को बड़े धुआंधार तरीके से किया। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इस प्रचार के दौरान गाड़ियों के साथ-साथ पदयात्रा के माध्यम से भी उन्होंने चुनावी जनसपंर्क किया।
आज जिन क्षेत्रों का दौरा किया गया, उनमें सेक्टर-37 से लेकर सेक्टर- 16 होते हुए सेक्टर-15, सेक्टर-9 तक तथा पलवल गायत्री विद्या मन्दिर स्कूल में चेयरमैन लखन और पलवल की वैश्य बिरादरी ने मनोज चौधरी को समर्थन का ऐलान किया। यहां पहुँचने पर स्कूल स्टाफ और वैश्य बिरादरी पलवल ने फुलों की माला से स्वागत किया। इसके अलावा आज तिगांव में हरबंस प्रधान, विजय पांडे, उमेश तिवारी, रणजीत झा और रामनरेश सहित सैकड़ों लोगों ने चुपचाप समर्थन देते हुए एक विशेष जाति के आतंक से निजात पाने के लिए वोट की चोट करने का ऐलान किया।
प्रचार के अंतर्गत उन्होंने अपने पांच सूत्रों का हवाला देते हुए जनसम्पर्क किया व अपने मन की बात को फरीदाबाद की जनता के सम्मुख रखा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रवासियों को आज एक जुट होने की जरूरत है।