Faridabad/Atulya Loktantra : प्यार में रोड़ा बनने पर पत्नी ने अपने प्रेमी से अपने ही पति का कत्ल करवा दिया यह खुलासा फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया है पुलिस ने हाल ही में सूरजकुंड स्थित प्रसून मंदिर के पास एक नर कंकाल बरामद किया था.
सूरजकुंड स्थित प्रसून मंदिर के पास नर कंकाल बरामद:
इसके बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई और पता चला कि लगभग 2 साल पहले इस व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी जांच में पता चला है की पत्नी ने अपने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवाई हालांकि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर आरोपी पत्नी ने इस मामले से किनारा कर लिया.
पत्नी ने प्रेमी से करवाया पति का कत्ल, मिंटू की हत्या लगभग 2 साल:
आरोपी जिन्होंने मिंटू की हत्या लगभग 2 साल पहले हत्या कर उसका शव सूरजकुंड स्थित प्रसून मंदिर के पास ही छोड़ दिया था लंबे समय बाद मिंटू का कंकाल मिलने पर जांच में पुलिस ने सारे मामले को सुलझा लिया. क्राइम ब्रांच अधिकारी विमल ने बताया कि मिंटू की पत्नी का उसी की कंपनी में काम करने वाले लखन पाल से प्रेम संबंध था लेकिन मिंटू उनके इस प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहा था इसलिए महिला के पति मिंटू को रास्ते से हटाने के लिए लखन पाल ने अपने एक अन्य साथी दीपक के साथ मिलकर मिंटू की हत्या को अंजाम दिया.
हत्या के आरोप में पुलिस ने जहां दीपक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था वही मुख्य आरोपी लखन पाल को बिहार से गिरफ्तार किया लखन पाल ने बताया कि उसने प्यार के लिए मिंटू की हत्या को अंजाम दिया वह किसी बहाने से मिंटू को अपने साथ ले गया और वहां उन्होंने शराब पी तथा अपने दोस्त दीपक के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर मिंटू की हत्या कर दी उस वक्त और कोई रास्ता नहीं सूझा इसलिए अपने प्यार के लिए उसने मिंटू को मार दिया |
नर कंकाल मामला, पत्नी ने प्रेमी से करवाया पति का कत्ल
पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई मृतक मिंटू की पत्नी ने पकड़े जाने पर इस मामले से पूरी तरह किनारा कर लिया उसने बताया कि उसने आवेश में आकर लखन पाल से यह तो कहा था कि उसके पति को मार दे लेकिन उसे वास्तव में नहीं लगा था कि लखन पाल उसके पति की हत्या कर देगा मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि मिंटू उसके साथ मारपीट करता था|
उसने कहा कि उसने सच में लखन पाल को मिंटू की हत्या करने के लिए नहीं कहा था जब लखन पाल ने मिंटू की हत्या कर दी तो उसे सिर्फ यह बताया गया कि लखन पाल ने मिंटू को मार दिया है|
मृतक की पत्नी ने कहा कि वह काफी डर गई थी इसलिए उसने पुलिस को शिकायत नहीं दी तथा अपने परिजनों को व ससुरालियों को यह कहा कि उसका पति मिंटू उसे छोड़कर चला गया है अब मृतक की पत्नी को पछतावा हो रहा है और वह अपने बच्चों की दुहाई देते हुए खुद को छोड़े जाने की बात कह रही है|