Faridabad/Atulyalokatantra News : जजपा के वरिष्ठ नेता एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने भाजपा पर बडा हल्ला बोलते हुए कहा कि कभी मंदिर तो कभी हिंदुत्व के नाम पर वोट मांगने वाले भाजपाई अब चुनाव में हार के डर से सेना के नाम पर भी राजनीति कर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। वहीं भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कांग्रेसी भी अब लोगों को भ्रमित करने के लिए चुनावी मैदान में हैं।
ऐसे कांग्रेस व भाजपाइयों से लोगों को सजग रहने की जरूरत है क्योंकि यह लोग सत्ता प्राप्ति के बाद जनता से किए वादों को भूल जाते हैं। उन्होंने सरेआम कहा कि उनके पिता जेल में हैं, लेकिन वह किसी भ्रष्टाचार में नहीं बल्कि हरियाणा के हजारों घरों में चूल्हा जलाने के लिए युवाओं को दी गई नौकरी के लिए जेल गए हैं।
उन्होंने जनता के बीच ऐलान किया कि अगर आगे भी उन्हें मौका मिला तो वह फिर से युवाओं को रोजगार देंगे चाहे उन्हें भी जेल की सलाखों के पीछे क्यों न जाना पड़े। दिग्विजय चौटाला पृथला क्षेत्र में पलवल के गांव अलावलपुर में जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बलदेव अलावलपुर द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनका ग्रामीणों द्वारा पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया।