Faridabad/Atulya Loktantra : प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक ने नेहरू कॉलेज की यूथ रेड क्रॉस की विजेता टीम को सम्मानित किया। नेहरू कॉलेज की टीम को कर्नाटक राज्य द्वारा आयोजित राष्ट्रीय यूथ रेड क्रॉस कैंप में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल हुआ था तथा टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 6 विधाओं में कुल 16 पुरूस्कार प्राप्त किए । हरियाणा राज्य की टीम को सबसे अधिक पुरूस्कार तथा लोकप्रियता हासिल हुई। टीम में हिमांशु, कुलदीप, रजत, आर्यन, तथा जयवीर शामिल थे ।
टीम का नेतृत्व यूथ रेड क्रॉस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश पाठक ने किया। डॉ राकेश पाठक ने इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के कुशल नेतृत्व एवं उचित मार्गदर्शन को देते हुए बताया कि भविष्य में भी महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई मानवता तथा समाज सेवा के कार्य अनवरत जारी रखेगी। इस अवसर पर डॉ अमिता सुद, डॉ शैलेश्वर कौशिक, डॉ ओ पी रावत, डॉ अमिता मल्होत्रा, डॉ ज्योत्स्ना, डॉ रिंकी, ऑफिस हेड सियाराम , महेंद्र, सतवीर, अनुराग आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।