Faridabad/Atulyaloktantra : फरीदाबाद शास्त्री कॉलोनी स्थित न्यू विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं कक्षा व 10 वीं कक्षा के छात्रों ने परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में आकर अपने विद्यालय, गुरूजनों व माता पिता का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रबंधक सुभाष शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया ।
श्री शर्मा ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। 12वीं कक्षा के विद्यार्थी कमल ने 396 अंक, आंचल ने 374 अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं अभिभावक का नाम रोशन किया है। 10वीं कक्षा के छात्रों में संगीता 418 अंक, कीर्ति 417 अंक, गौरव 413 अंक लेकर सफल हुए । इसके अलावा सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया । प्रधानाचार्य मन्जू शर्मा ने सभी बच्चों को मुबारकबाद दी तथा बच्चों का मुंह मीठा कराया । इस मौके पर स्कूल का स्टाफ एवं पिं्रसिपल मौजूद रही । सुभाष शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की शिक्षा ही जीवन हैं। विद्यालय में गुरूजनों से प्राप्त शिक्षा से ही आगे चलकर विद्यार्थी नए-नए आयाम स्थापित करता है।