Faridabad/Atulya Loktantra: निकिता हत्याकांड के तूल पकड़ने के बाद परिजनों से मिलने और उन्हें सांत्वना देने कैबिनेट मंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक पहुंच रहे है। सुबह से ही परिजनों से मिलने वालो की भीड़ लगी है। आज यानि बुधवार को महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया निकिता के परिजनों से मिलने पहुंची। रेनू भाटिया ने निकिता की माँ को सांत्वना देते हुए शोक व्यक्त किया।
महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने पीड़िता की माँ से बात करते हुए शोक व्यक्त किया और सांत्वना देते हुए कहा कि उन्हें जल्द से जल्द इन्साफ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार यानि 2018 में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होती उन्हें कड़ी सजा मिलती तो शायद आज निकिता हमारे साथ होती। देश ने एक होनहार बेटी को खोया है। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जिससे फिर कोई बेटी निकिता तोमर जैसी घटना का शिकार न हो।