जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

Faridabad/Atulya Loktantra : जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का होटल डिलाईट में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। नवनियुक्त प्रधान संदीप सेठी को एडवोकेट विजय शर्मा, बलबीर चौधरी, महेश शर्मा, एस.एन. त्यागी, राजेश गुप्ता, एस.के. भारद्वाज, मीनू चौकर व एडवोकेट इन्दु द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नई कार्यकारिणी में प्रधान संदीप सेठी, सचिव संजय डिन्डे, वरिष्ठ उपप्रधान डी.आर. चौधरी, उपप्रधान बी.एस. शेखावत, कैशियर सत्यवान नरवाल, संयुक्त सचिव सतेन्द्र यादव, लाईब्रेरियन अमर सिंह व कार्यकारिणी सदस्यों में एडवोकेट राजेश गुप्ता, एस.के. भारद्वाज, गोपाल शर्मा, संदीप नागर, आर.पी. गोयल, सलीम खान को कार्यभार सौंपा गया।

पिछले वर्ष की कार्यकारिणी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व प्रधान संदीप सेठी एवं सचिव संजय डिन्डे ने बार को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ सदस्य एस.पी.एस. चौहान, एन.के. त्यागी, बार काऊंसिल मैम्बर सुरेन्द्र शर्मा, एडवोकेट हुकम सिंह भाटी, राजकुमार चौधरी, कमल बजाज, राजेन्द्र शर्मा, अमित कुमार व टी.एस. शेखावत सहित अन्यों वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।