Faridabad/Atulya Loktantra : फरीदाबाद की एसीपी धारना यादव और महिला थाने की एसएचओ मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के छात्र और छात्राओं से रूबरू हुईं। उन्होंने एक खास सेशन में सभी छात्रों से रैगिंग और जेंडर सेंसिटाइजेशन पर बातचीत की।
धारना यादव ने सभी छात्रों को संदेश दिया कि डिजिटल दुनिया में इंटरनेट का गलत इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा आने वाले साल करियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण साल हैं, इनमें जमकर मेहनत करें सिर्फ मेहनत के बल पर ही सपने पूरे हो सकते हैं। उन्होंने सभी लोगों को पुलिस की आँख और कान बनने के लिए गुजारिश की।
धारना यादव ने इस दौरान सभी छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया किस तरह दुर्गा शक्ति एप के जरिए महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर लगाम लगाई जा रही है।मानव रचना के एफसीबीएस की डीन डॉ. छवि भार्गव ने छात्राओं को जानकारी दी कि, रैगिंग या किसी भी तरह की शिकायत के लिए इंटरनल कंप्लेंट कमेटी कैंपस में बनाई गई है। अगर किसी को कोई भी परेशानी आती है तो वह उन्हें संपर्क कर सकते हैं।कार्यक्रम में धारना यादव ने छात्र-छात्राओं के सवालों का भी जवाब दिया।