New Delhi/Atulya Loktantra : जिला स्तरीय विश्व रेड क्रॉस दिवस राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस और सेंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य से 8 मई को मनाया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 8 मई को पोस्टर, सलोगन, भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जे आर सी व ब्रिगेड प्रभारी रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि बच्चों को रेड क्रॉस के संस्थापक व इतिहास के बारे में भी बताया जाएगा और फिर पुरस्कार वितरण के पश्चात रेड क्रॉस के आदर्शों व सिद्धान्तों तथा सामाजिक कर्तव्यों के बारे में एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा।
रेड क्रॉस के संस्थापक सर जीन पॉल हेनरी दूना के चित्र पर माल्यार्पण कर उन के जीवन से प्रेरणा ओर सीख लेने को प्रेरित किया जाएगा। बच्चों को रेड क्रॉस दिवस का संदेश और पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि व सचिव रेड क्रॉस श्री विकास कुमार द्वारा किया जाएगा। मनचन्दा ने बताया की 8 मई 2019 को वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाया जाता है इस दिन रेड क्रॉस के सौजन्य से विभिन्न रक्तदान शिविरों का आयोजन प्लेजर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नंबर तीन के सरकारी स्कूल में भी किया जाएगा और इन सब कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 7.00 बजे से गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा में प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में की जाएगी। बच्चों द्वारा बनाये विभिन्न पोस्टर, सलोगन और पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
इस अवसर पर निवर्तमान रेड क्रॉस सचिव बी बी कथूरिया, पुरुषोत्तम सैनी, डी टी ओ इषांक कौशिक जितिन शर्मा और रेड क्रॉस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इसी दिन विश्व थैलीसीमिया दिवस भी मनाया जाता है समाज में अनेकों थैलीसीमिक बच्चे रहते हैं जिनको हर 15 दिन में रक्त की जरूरत होती है इसलिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा रक्त दान शिविर भी लगाए जाते है।