Faridabad/Atulya Loktantra : आम आदमी पार्टी के सांसद प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने अभिभावक एकता मंच को पत्र लिखकर उनके पूछे गए प्रश्न का उत्तर दिया हैl जिसमें उन्होंने लिखा है कि आम आदमी पार्टी शिक्षा के व्यवसायीकरण को रोकने के लिए व निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए कार्य कर रही हैl दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने वहां पर शिक्षा के व्यवसायीकरण को पूरी तरह से रोक दिया है और अभिभावकों को उनसे वसूली गई पिछली 5 साल की फीस को वापस कराया है l नवीन जय हिंद ने अपने पत्र में लिखा है कि वह फरीदाबाद से सांसद चुने जाने पर हरियाणा में भी इस विषय पर कार्य करेंगे और प्राइवेट स्कूलों की लूट व मनमानी पर पूरी तरह से रोक लगाएंगे और संसद में इस विषय पर आवाज उठाकर इस मुद्दे पर एक केंद्रीय कानून बनाने की मांग करेंगेl
अभिभावक एकता मंच ने भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर व कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना से भी कहा है कि वह भी मंच द्वारा पूछे गए तीनों प्रश्नों का उत्तर 10 मई तक र्दे जिससे पता चल सके कि वे भी इस विषय पर अपनी क्या राय रखते हैं और क्या कहना चाहते है? मंच ने 11 मई को को अपनी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है जिसमें प्रत्याशियों द्वारा भेजे गए उत्तर व जिन्होंने उत्तर नहीं दिया उस पर चर्चा करके आगे फैसला लिया जाएगा सांसद प्रत्याशियों से पूछे 3 प्रश्न
नंबर 1- महंगी शिक्षा प्राइवेट स्कूलों की लूट खटवानी व शिक्षा के व्यवसायीकरण को रोकने के लिए अब तक आपने क्या प्रयास किए हैं उनकी जानकारी देंl
दूसरा – चुनाव जीतने पर आप इन मुद्दे पर क्या कार्रवाई करेंगे? क्या प्रयास करेंगे? इसके बारे में भी बताएंl
तीसरा -सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने, सरकारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आप क्या करेंगे? इस पर भी अपनी बात बताएंl