Faridabad/Atuly Loktantra: राजस्थान एसोसिएशन के द्वारा सेक्टर 11 स्थित पार्क को गोद लिया गया वहां पर विशाल पौधारोपण का आयोजन किया गया सहयोगी संस्था मारवाड़ी युवा मंच, महेश्वरी युवा संगठन, तेरापंथ युवक परिषद, सेक्टर 11 आरडब्लूए इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा ।
कार्यक्रम की शुरुआत हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के द्वारा पौधारोपण से आरंभ हुई। विपुल गोयल जी ने सभी लोगों को आग्रह किया इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हमें पौधारोपण अवश्य करना चाहिए जो भी पौधारोपण करता है उस पौधे की देखभाल का जिम्मा भी वह व्यक्ति अवश्य उठाएं पूरे हरियाणा में पौधारोपण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। हमारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा होना चाहिए। जितने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ पौधे लगाएंगे पर्यावरण हम सुरक्षित रख पाएंगे ।
राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुसूदन लड्ढा ने लोगों को बताया इस पूरे पार्क की देखरेख राजस्थान एसोसिएशन द्वारा आरडब्लूए के साथ मिलकर की जाएगी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करेंगे। संस्था के पूर्व अध्यक्ष अरुण बजाज ने लोगों को आह्वान किया कि ज्यादा ज्यादा संख्या में हमें पौधारोपण करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ियों को हम शुद्ध वातावरण दे सकें। उ
पाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने सहयोगी संस्था का विशेष आभार किया। संस्था के महासचिव संजीव जैन ने बताया कि राजस्थान एसोसिएशन पौधारोपण को एक अभियान के रूप में लेकर चल रहा है ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोगी संस्थाएं एवं सेक्टर 11 निवासी एवम समाज के प्रभुत्व लोग राजेश नागर ,प्रशांत भल्ला, ऋषि अग्रवाल, अस डी शर्मा, संदीप कोठारी , हुलाश गट्टाणी, संकेत लुनिया, गुलाब बैद ,शैलेश मूंदड़ा,रोशन लाल बोरड़, कैलाश शर्मा, नवल मूंदड़ा, विमल खंडेलवाल, नारायण शर्मा, मधुसूदन माटोलिया, पवन गुप्ता,संदीप मल्ल, गौतम चौधरी,सुरेश राठी, नारायण झवर, कमल बजाज, प्रमोद टेब्रीवाल, उपस्थित रहे