Faridabad/Atulya Loktantra : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में यूथ रेड क्रॉस, एनसीसी, तथा एनएसएस के तत्वाधान में प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ करते हुए यूथ रेड क्रॉस संयोजक डॉ राकेश पाठक ने स्वयं सेवकों को प्लास्टिक के दुरपुयोग एवं इसके खतरनाक नतीजो के बारे में चेतावनी देते हुए इसका कम से कम प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने सभी मौजूद विद्यार्थियों को अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में एक जनचेतना रैली भी निकाली गई जिसमें विद्यार्थियों ने “पर्यावरण को बचाना है प्लास्टिक को हटाना है” जैसे नारों के द्वारा लोगो को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में चेतावनी देने का प्रयास किया। इस अवसर पर जयवीर, शिवम्, शिव, राहुल, राहुल बर्मा, रमन, गौतम सिंह , वैभव आनंद सिंह सहित अनेक स्वयं सेवक मौजूद थे ।