Faridabad/Atulya Loktantra : किसानों की साल भर की मेहनत इस समय खेतों और मंडियों में पड़ी हुई है लेकिन प्रशासन चैन की नींद सो रहा है। किसानों की समस्याओं को लेकर आज रिटायर फौजी बल्लभगढ़ के एसडीएम से मिले। मंडियों में किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसी बात को लेकर एसडीएम से गुहार लगाई है और किसानों का अनाज सही तरीके से मंडी तक पहुंच सके इसको लेकर व्यवस्था करने की भी मांग की है।
बल्लभगढ़ के एसडीएम कार्यालय पर आज कुछ किसान और पूर्व फौजी अपनी और किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को बताया कि मंडियों में बाढ़ आने की कमी है और वही किसानों से मंडी खर्च के नाम पर भी वसूली की जा रही है उचित व्यवस्था ना होने के कारण किसानों का जो उपज हुई है गेहूं की खेती की वह उस की दुर्गति हो रही है उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाई कि वह कृपया एक बार मंडी का दौरा जरूर करें और वहां पर किसानों को आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाएं क्योंकि उनका अनाज बहुत ही धीमी गति से उठाया जा रहा है और खराब होने के बाद नुकसान किसान का ही होता है।