Faridabad/Atulaya Loktantra : रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी फरीदाबाद, ट्रैफिक पुलिस एवं रोड सेफ्टी ओमिनी फाउंडेशन (रजि.) द्वारा फरीदाबाद उपायुक्त अतुल द्धिवेदी के आदेशनुसार एवं फरीदाबाद के एडीसी एवं आरटीए सचिव धर्मेंद्र सिंह के निर्देशनुसार एवं राजकुमार राणा, सतीश आचार्य के मार्गदर्शन में आंबेडकर चौक एवं अग्रसेन चौक चावला कॉलोनी बल्लबगढ़ पर सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान चलाया गया जिसमें नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 सड़क सुरक्षा के बारे में सभी पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों को अब एक नया मोटर व्हीकल एक्ट ट्रैफिक कानून 1 सितम्बर 2019 लागू हो गया है जिसमें वाहन चालकों को 10 गुना जुर्माना भरना पड़ेगा इसलिए आप सभी सड़क पर चलते समय ट्रैफिक के नियमों का पालन अबश्य है।
दुपहिया वाहन पर चलते समय दोंनो सवारी हेलमेट का प्रयोग करें। रोड सेफ्टी ओमनी फ़ाउन्डेशन (रजि.) से सरदार देवेन्द्र सिंह ने बताया कि दुपहिया वाहनो पर डबल हेलमेट लगाना ज़रूरी हैं व कार में दोनों को सीट बेल्ट लगाना जरूरी है । उनको समझया गया अपने वाहन के पेपर हमेशा अपने साथ रखें । स्कूल वैन वालो को समझाया गया कि आप अब बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बिलकुल न करे | सबसे पहले हम सभी को मिलकर एक एरिया को ट्रांसपोर्ट सिस्टम को ठीक करवाने की जल्द जररूत है | जिस से आने वाले समय में ऑटो चलने वालो पर भी असर हो जायेगा |
अग्रवाल कॉलेज एवं अंबेडकर चौक पर भी सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में लोगों को जागरूक किया गया इसमें घंटाघर चौकी के इंचार्ज विनोद कुमार ने लोगों को समझाया कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है, इसके अलावा ट्यूशन में पढ़ने वाले बच्चों को समझाया गया की आप स्कूटी लाना बिल्कुल बंद कर दो वरना आपके पापा को 25000 हजार रुपए का जुर्माना एवं 3 साल की जेल हो सकती है इसलिए मां बाप से विनती है कि वह बच्चे को प्यार दे वाहन बिल्कुल नहीं दें वरना आपका जुर्माना बहुत भारी पड़ सकता है.
इस अभियान में चौकी इंचार्ज घंटाघर श्री विनोद कुमार,श्री बलबीर सिंह ,पुलिस की तरफ से ट्रैफिक ताऊ विरेंद्र बलहारा एवं उनकी टीम दुर्गा शक्ति की टीम एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से देवेंद्र सिंह, सतीश कुमार,बिजेन्द्र सैनी,तरुण राघव ,सौरभ बिंदल, हरमीत कौर खुशबू तेवतिया ,विकास ,बजरंग तोषनीवाल , जसवीर सिंह , अमित सैनी ,मोहित सैनी व अन्य लोगो ने सड़क सुरक्षा अभियान में मोजुद रहें ।