अतुल्यलोकतंत्र/हरीश मोहन
फरीदाबाद। सद्भावना समिति, सेक्टर-8, के तत्वावधान में मीठे शीतल पेयजल की छबील का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के साथ -2 नवयुवकों और बच्चों का सहयोग भी बहुत ही सराहनीय रहा। निस्वार्थ भाव सेवा की प्रतीक छबील से बड़ों को बच्चों और युवाओं को बड़ों के साथ मिलकर काम करने के आनन्द से प्राप्त उर्जा शक्ति ने सभी कार्यकर्ताओं की थकान को कोसों दूर रखा।
सद्भावना समिति समय समय पर ऊंच नीच, जात पात को भूल सेवाभाव व समाज को नई दशा व दिशा देने वाले तथा दया, करुणा, सहानुभूति, परोपकार, त्याग जैसे नैतिक आदर्शों से समाज को और अधिक सुखमय बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।
सद्भावना समिति के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री सोहन लाल शर्मा, गिरधारी लाल गर्ग, मंगत राय बंसल, विकास बांगा, संजय जैन, शिव प्रकाश वार्ष्णेय, धर्मपाल जिंदल, अमित वत्स, एस एस दलाल,योगाचार्य हरीश मोहन मेहता , रमेश चांदना, रबिन्दर गौतम, प्रशान्त शर्मा, प्रवीण दलाल, वैदिक वार्ष्णेय, अभिजीत जिंदल, विभोर गुप्ता, मनीष भसीन एवं अर्शित भारद्वाज का विशेष योगदान रहा ।