फरीदाबाद/अतुल्यलोकतंत्र : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु, एवं सुखदेव के शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर DAV कॉलेज छात्रसंघ एवं ABVP फरीदाबाद ने उन्हें याद करते हुए प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष भावना मिश्रा ने कहा कि आज के ही दिन 23 मार्च सन 1931 को भगत सिंह जी राजगुरु सुखदेव जी ने “मेरा रँग दे बसन्ती चोला, मेरा रँग दे।
मेरा रँग दे बसन्ती चोला। माय रँग दे बसन्ती चोला॥”गाते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए, आज हमें क्रांतिकारियों को भूलना नहीं चाहिए जिनके बदौलत हम आज़ादी की सांस ले रहे हैं। इस मौके पर छात्र नेता सोनू चौहान,विशाल गिरी, प्रिया हुड्डा, आदित्य मौर्य आदि उपस्थित रहे।