फरीदाबाद/अतुल्यलोकतंत्र। ग्रेटर फरीदाबाद में निजी स्कूल बस की टक्कर से जुड़ो खिलाड़ी प्रवीण की मौत से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को स्कूल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने इस दौरान वहां जाम भी लगा दिया। इस सूचना के बाद पुलिस और स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया। गांव नीमका निवासी प्रवीण जूडो खिलाड़ी था।
गुरुवार को वह अपने एक साथी गांव पन्हैड़ा खुर्द निवासी मिलन के साथ बाइक पर सवार होकर सेक्टर-12 खेल परिसर से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान एक निजी स्कूल बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया था।
शुक्रवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद प्रवीण के शव को परिजनों के हवाले कर दिया। जहां उन्होंने शव ग्रेटर फरीदाबाद स्थित स्कूल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और जाम लगा दिया। पीड़ित आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।प्रदर्शन और जाम की सूचना मिलने पर बीपीटीपी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, मगर वे मानने को तैयार नहीं हुए। सूचना मिलने पर तिगांव से विधायक ललित नागर व भाजपा नेता राजेश नागर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय मिलेगा। आरोपी को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। इसके बाद लोग माने और जाम खोला।