Faridabad/Atulya Loktantra : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में पाचार्या नीलम कौशिक कीशिक्षण कार्य और अनुशासन व्यवस्था शिक्षण कार्य संपन्न \ अध्यक्षता में आज शिक्षक दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया की माता पिता सब से बड़े शिक्षक होते है जिनसे हमें चरित्र विकास और अच्छे संस्कार मिलते हैं माता पिता और फिर गुरु अर्थात शिक्षक बच्चे के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण और निर्णायक भमिका का निर्वहन करते हैं। शिक्षक होने के नाते अध्यापक छात्र की कमियों को दूर कर के उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
आज शिक्षक दिवस पर प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में प्राचार्य नीलम कौशिक , अंग्रेजी प्रवक्ता रविंद्र कुमार मनचंदा, रेनू शर्मा , वीरपाल, राजीव जैन , रूप किशोर शर्मा , सरोज दलाल, अंग्रेजी प्रवक्ता व् ब्लॉक् प्रधान हसला सुनील नागर सहित अन्य प्राध्यापकों एवं बच्चों त्रिलोकी , अंजलि , आँचल , स्मृति सहित अन्य छात्र छात्राओं ने प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्म दिवस जिसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं, पर व्याख्यान , विचार व् कवितायेँ प्रस्तुत कीं। बच्चों द्वारा आज संभाली गयी शिक्षण व्यवस्था में प्रमुख रूप से अंग्रेजी प्रवक्ता रविंद्र कुमार मनचंदा, रूप किशोर शर्मा, सरोज दलाल , बिजेन्दर सिंह एवं वेदवती मैडम का रहा।
अंग्रेजी प्रवक्ता रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि दो दो छात्राओं व् छात्रों के छोटे छोटे समूह ने बारी बारी से सभी प्राध्यापकों की कक्षाओं में शिक्षण कार्य संपन्न किया। इस अवसर पर छात्रों ने केक काट कर सभी अध्यापकों को खिलाया और उन्हें उपहार भेट किए। सभी नए प्राध्यापकों ने अपना परिचय दिया और प्राचार्या ने समस्त स्टाफ और बच्चों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।