फरीदाबाद/अतुल्यलोकतंत्र: फरीदाबाद के गोल्फ क्लब में “कन्साईंस दा एथिकल मोटिव्स” नामक पुस्तक का विमोचन शहर के प्रबुद्ध लोगों ने किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनीत पांडे और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मुक्ता, सीए अजय गर्ग, एनजीएफ रेडियो के डायरेक्टर मुकेश गंभीर रहे। पुस्तक के लेखक स्वरूप दास ने सभी गणमान्य लोगों का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक चन्दन मेहता व संजय चतुर्वेदी रहे।
पुस्तक के लेखक स्वरूप दास ने कहा कि वे पेशे से सिविल इंजीनियर हैं। उन्होंने इस किताब में केवल अपने विचार रखें हैं। यह पुस्तक किसी ऐतिहासिक विचारों पर आधारित नहीं है। यह पुस्तक मनुष्य के जीवन में होने वाली दैनिक क्रियाओं, विचारों पर लिखी गई है इसमें कुल 38 अध्याय हैं। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के हर अध्याय में कुछ नए विचार लिखे गए हैं। जो इंसान को नई सीख देंगे।