Faridabad/Atulyaloktantra : नीलम फ्लाई ओवर के नीचे शुक्रवार शाम को एक ट्रांसपोर्टर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान डबुआ कॉलोनी निवासी सतीश कुमार शर्मा के रूप हुई है। राजकीय रेलवे पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें सतीश ने दो लोगों को अपनी मृत्यु का कारण बताया है। आरोप है कि दोनों पैसों के लिए परेशान किया करते थे। जीआरपी ने छोटे भाई सोनू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच कर रहे एसआइ ओमप्रकाश ने बताया कि सतीश शर्मा शुक्रवार शाम चार बजे घर से बिना बताए निकले थे। उन्होंने नीलम फ्लाईओवर के नजदीक बने मारुति के शोरूम के पास अपनी स्कूटी खड़ी की और साढ़े छह बजे के करीब ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली। सतीश के शव के पास से मोबाइल, आधार कार्ड मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सकी। साथ में एक सुसाइड नोट भी मिला। सोनू ने बताया कि उसके बड़े भाई सतीश ने सात-आठ महीने पहले फाइनेंसर बिजेंद्र से तीन लाख रुपए का कर्ज लिया था और उनमें से डेढ़ लाख रुपए जनवरी में लौटा भी दिए थे।
डेढ़ लाख रुपये लेने के बाद बिजेंद्र ने सतीश को ब्याज लगाकर 11 लाख रुपये और देने के लिए कहता था। इसके अलावा सतीश ने अपनी गारंटी पर संजय सतीजा को दो लाख रुपये बिजेंद्र से दिलवाए थे। संजय के पैसे नहीं देने पर बिजेंद्र सतीश पर दबाव बनाता था। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और अब उसने यह कदम उठाया। सोनू से छोटा भाई श्यामवीर है और वह सतीश के साथ ही ड्राइवरी करता था। सतीश की दो बेटियां और एक बेटा है। एसआइ ओमप्रकाश ने सुसाइड नोट के आधार पर बिजेंद्र और संजय सतीजा के खिलाफ मामला कर जांच शुरू कर दी है।