Faridabad/Atulya Loktantra : युवा आगाज और ह्यूमन राइट्स ब्यूरो संगठन ने किया टीम का विस्तार. आज दर्जन युवा साथियों ने युवा आगाज और राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं समाजिक न्याय ब्यूरो संगठन के सामाजिक कार्य को देखते हुए और उनसे प्रेरित होते हुए आज दोनों संगठनों की सदस्यता ग्रहण की और भविष्य में मानव सेवा करने का संकल्प लिया। संगठन के अध्यक्ष मनोज सैनी ने बताया पवन सैनी और कपिल कोहली के समाज के प्रति कार्य को देखते हुए पवन सैनी युवा प्रदेश अध्यक्ष और कपिल कोहली को युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया.
इस मौके पर युवा आगाज संयोजक जसवंत पवार हुमन राइट्स के युवा महासचिव सुनील सैनी, अभिषेक ठाकुर, राहुल विश्वकर्मा, तनुष ठाकुर, संदीप जाटव, योगेश सैनी, अर्पित मौर्य, ईशान भाटी, अनुज पंडित, भारत सैनी, पंकज सैनी, रणवीर कुशवाह अनेक युवा साथी उपस्थित थे।