Faridabad/Atulya Loktantra : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलवल के जिला संयोजक योगेश कौशिक ने बताया कि एबीवीपी के सफल प्रयास से हथीन राजकीय महाविधालय मे बीएससी नॉन मेडिकल की कक्षाएं शुरू हो रही है (B.Sc Medical / Non Medical classes Begin)| एबीवीपी ने महाविधालय मे कक्षाएं शुरू कराने एवं अन्य मांगो को लेकर शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा, उघोग मंत्री विपुल गोयल एवं मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला को मांगपत्र सौंपा था एवं इसी कॉलेज के साथ साथ जिले के अन्य कॉलेजो मे भी इन मांगो को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया था |
B.Sc Medical / Non Medical College Start
एबीवीपी की मेहनत रंग लाई है और इस मेहनत के परिणाम पर कार्यकर्ताओं और हथीन क्षेत्र के विघार्थीयो को खुशी है क्योंकि हथीन मे पहली बार बीएससी कोर्स शुरू हो रहा है हथीन के राजकीय डिग्री कॉलेज में इस बार विज्ञान स्नातक पीसीएम ग्रुप की कक्षाएं शुरु होंगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने लिखित स्वीकृति प्रदान कर दी है।
बीएससी नॉन मेडिकल की कक्षाएं (B.Sc Medical / Non Medical classes Begin)
यह जानकारी देते हुए योगेश कौशिक ने बताया कॉलेज स्वीकृति पत्र आ गया है इससे पूर्व इस कॉलेज में वाणिज्य और कला स्नातक की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन 8 जून से शुरू हो रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एक मांग पूरी होने पर हरियाणा सरकार एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद करती है एवं अन्य बची हुई मांगो को लेकर दोबारा मांगपत्र सौंपा जाएगा|