हरियाणा/अतुल्यलोकतंत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दुष्यंत चौटाला की जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने 7 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. जेजेपी ने एक पूर्व मंत्री और दो पूर्व विधायकों को टिकट दिया है. हथीन से पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, नारनौंद से पूर्व विधायक रामकुमार गौतम, उकलाना से पूर्व विधायक अनूप धानक, पानीपत ग्रामीण से देवेंद्र कादियान, महेंद्रगढ़ से राव रमेश पालड़ी और नारनौल से कमलेश सैणी को टिकट दिया गया है.
जेजेपी ने घोषित किये अपने 7 उम्मीदवार
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment