पलवल /अतुल्य लोकतंत्र : मंडकौला में रविवार को सरकारी अस्पताल पलवल और मंडकौला डिस्पेंसरी को दो एम्बुलेंस भेंट की गईं। हैफेड के चेयरमैन सुभाष कत्याल ने दोनों एम्बुलेंस की चाबियां नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ संजय कुमार को सौंपी। डागर पाल के आयोजन में हुए इस कार्यक्रम में पूरे इलाके के लोगों ने बढचढ कर भाग लिया। भाजपा नेता संदीप डागर की और से भेंट की गई दोनों एम्बुलेंस ईलाज के लिए मरीजों को गंतव्य तक पहुचाने में सहायक सिध्द होंगी।
इस अवसर पर कत्याल ने संदीप डागर की प्रशंसा करते हुए कहा कि सही मायनों में सामाजिक कार्यो में उनका योगदान उल्लेखनीय एवम अनुकरनीय है। कत्याल ने कहा लोकसभा चुनाव में मिली जबरदस्त सफलता पीएम मोदी के प्रति लोगों का भरोसा रहा। कत्याल ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा यही विश्वास विधानसभा चुनावों में भी बनाए रखना है।