Chandigarh/Atulya Loktantra: राज्य में अगले सत्र से शुरू होने वाले राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अगले साल दाखिले होंगे। शिक्षा विभाग इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से दाखिला और मासिक फीस लेगा। दाखिला फीस 500 से एक हजार रुपए होगी। जबकि मासिक फीस 200 रुपए से 500 रुपए तक निर्धारित की है। राज्य में कुल 1136 स्कूलों को मॉडल संस्कृत स्कूल बनाया जा रहा है।
इनमें एक हजार मिडल व 136 सीनियर सेकंडरी स्कूल शामिल हैं। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को तैयारी के दिशा-निर्देश दिए हैं। इन स्कूलों में अंग्रेजी और हिंदी मीडियम से पढ़ाई होगी। दाखिले अगले सत्र में अप्रैल से शुरू होंगे। निदेशालय ने अधिकारियों से स्कूलों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। उन्हें पहले अंग्रेजी मीडियम पढ़ाए जाने के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार भी किया जाएगा। बच्चों से ली जाने वाली फीस स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की ओर से विद्यालयों के रख रखाव पर ही खर्च की जाएगी। इन स्कूलों के डेवलपमेंट का प्लान बनेगा।
134 ए के तहत मिलेगा 30 प्रतिशत आरक्षण
स्कूलों में बीपीएल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के परिवारों के बच्चों के लिए 134ए के तहत आरक्षण होगा। जिन परिवारों की आय 2 लाख से कम होगी, उनके बच्चों के लिए 20 प्रतिशत और दो से ढाई लाख तक की आय वाले परिवारों के बच्चों के लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी।
यह लगेगी दाखिला फीस
कक्षा दाखिला
1 से 5 500 रु.
6 से 12 1000 रु.
कक्षा मासिक फीस
1 से 3 200 रु.
4 से 5 250 रु.
6 से 8 300 रु.
9 से 10 400 रु.
11 से 12 500 रु.