Faridabad/Atulya Loktantra : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में हर साल आयोजित किए जाने वाले टेक्निकल फेस्ट आईनोस्किल-2019 का आगाज हो गया है। भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ. एबीपी मिश्रा ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला और उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला भी मौजूद रहे। एफजीएसआई और डीएसटी की ओर से इस साल कार्यक्रम का समर्थन किया गया है।
इस साल देशभर से 2000 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया है, जिसमें अलग-अलग विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल के छात्र शामिल हैं। आइनोस्किल के तहत प्रोजेक्ट एग्जीबिशन, टेक्नो वोग (थीम फैशन शो), टेकसोल, सृजन, कॉन्ट्रैप्शन, रोबो वार्स, रंगोली, साइंस क्विज, साइंस बेस्ड ड्रामा, ड्राइंग कॉम्पिटीशन, पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटीशन, जागरुकता कार्यक्रम और कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी की नजरें छात्रों द्वारा बनाए गए मेक इन इंडिया के लोगो पर टिकी रही। इंजीनियरिंग के छात्रों ने कड़ी मेहनत के बाद टेक्निकल वेस्ट से मेक इन इंडिया का लोगो तैयार किया, जिसका अनावरण मानव रचना के हॉल ऑफ फेम में किया गया। एग्जीबिशन में- सोलर एनर्जी की मदद से लगातार बिजली सप्लाई देने वाला इनवर्टर, मंदिर में चढ़ाए जाने वाले फूलों से सिरप, वायस और टच स्क्रीन से चलाई जाने वाली ऑटोमैटिक व्हील चेयर, स्मार्ट इरिगेशन सिस्टम जैसे प्रोजेक्स प्रदर्शित किए गए।
कल (4 अप्रैल) फाउंडर्स डे के मौके पर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की याद में सुबह भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ.संजय श्रीवास्तव, ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया, डीजी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरयू के वीसी डॉ. आईके भट्ट समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।