Faridabad/Atulya Loktantra : हिसार से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व आईएएस बृजेंद्र सिंह के समर्थन के लिए तूफानी रैलियों के क्रम में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हिसार औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग संघ के मुखिया अजय बत्रा की फैक्ट्री में आयोजित बैठक में उद्यमियों और कर्मचारियों से मुलाकात की, विपुल गोयल ने कहा कि उद्योग धंधों के लिए हरियाणा उत्तर भारत में उद्यमियों की पहली पसंद बन गया है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की खट्टर जी की व केंद्र की आदरणीय मोदी जी की नीतियों के कारण ये संभव हुआ है, और जितने उद्योग धंधे हिसार में लगेंगे उतने ही रोजगार के अवसर लोगों को मिलेंगे,
आज हिसार औद्योगिक क्षेत्र देश में अपना अलग स्थान कायम कर रहा है और आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा मतों से बृजेंद्र सिंह को जिता कर आदरणीय मोदी जी के हाथ मज़बूत करें जिससे हिसार में विकास की रफ्तार और तेज हो सके, गोयल ने कहा कि हमने प्रदेश में उद्योग धंधों के लिए बेहत माहौल देन के लिए सभी प्रक्रिया को ऑन लाइन करने की कोशिश की है ताकि आप लोगों को सहूलियत हो और इंस्पेक्टर राज से छुटकारा मिल सके।
आपको बतादें की विपुल गोयल औद्योगिक क्षेत्र हिसार पहुंचे थे, प्रचार की श्रृंखला में उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया के अलावा सेक्टर 14, मिलगेट क्षेत्र सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में दर्जनों जान सभाएं कीं व इससे पहले हांसी में भी कई जनसभाओं को संबोधित कर बीजेपी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।