पलवल( अतुल्य लोकतंत्र ): मुकेश बघेल/ विभागीय अधिकारी आपस में तालमेल व समन्वय बनाकर कार्य करें। एक-दूसरे के साथ कॉर्डिनेशन स्थापित करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा बैठक के आयोजन से पूर्व सभी विभागों की अपडेटिड रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
यह निर्देश उपायुक्त नेहा सिंह ने बंधवार को जिला सचिवालय के सभागर में जिलाधिकारियों की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि बैठक से संबंधित अधिकारी अनुपस्थित न रहें। इसके अलावा अगर किसी अधिकारी की ट्रेनिंग या कोई अन्य बैठक है तो उसके बारे में स्वीकृति ली जाए अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सभी लक्ष्यों को पूरा करने तथा मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों को पूरा करवाने की दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपायुक्त नेहा सिंह ने मासिक बैठक के दौरान विभागवार एजेंडा में शामिल योजनाओं, परियोजनाओं व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों तथा सरल पोर्टल पर किए गए आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी सीएम विंडो शिकायतों व सरल पोर्टल के आवेदनों के निपटान में तत्परता दिखाएं। उन्होंने कहा कि आगामी सरसों व गेहूं की फसल की खरीद प्रक्रिया से पूर्व मंडियों में पेयजल, शौचालय, बारदाने सहित सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए जाएं। इसके अलावा मंडियों में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हों। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि जिला उद्यान अधिकारी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए अपने फील्ड अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं। किसानों को योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो किसान फ्रूट प्लांटेशन करने में रुचि लेंगे। इसके लिए खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और अब तक किए गए कार्यों की अपडेटिड रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए। योजनाओं के बैनर बनवाकर सभी विभागों के कार्यालयों तथा डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन की गाडिय़ों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकें।
सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता ए.पी. गर्ग ने विभाग द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों की क्रमवार जानकारी दी। उपायुक्त ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से एक्सपायर होने वाले सीएनजी व्हीकल्स व पेट्रोल पंप पर की गई नियमानुसार कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिला में स्थापित ईंट भट्टों पर विजिट कर सुनिश्चित करें कि वहां पर कम आयु के बच्चे द्वारा बाल श्रम न करवाया जा रहा हो। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बीपीएल, एएवाई, ओपीएच परिवारों को दिए गए गैस कनैक्शनों की जानकारी लेते हुए कहा कि वे गैस एजेंसी वाइज रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि संबंधित बीडीपीओ से रैंडमली चेकिंग कराई जा सके। डीएफएससी को निर्देश दिए कि वे लोगों को इस योजना की जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करें।
श्रम विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बोंडेड लेबर के संदर्भ में अवगत करवाते हुए बताया कि बौंडिड लेबर डिक्लेयर होने पर मौके पर 30 हजार रुपए तत्काल सहायता प्रदान की जाती है। जो चाइल्ड लेबर पाए जाते हैं उन्हें यह सहायता प्रदान करके उनके घर छोड दिया जाता है तथा संबंधित फर्म के खिलाफ टास्क फोर्स कमेटी के साथ मिलकर कार्यवाही की जाती है। उपायुक्त नेहा सिंह ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर महीने श्रम विभाग की एक समीक्षा बैठक आयोजित करवाएं। इसके अलावा मासिक बैठक के एजेंडे में भी श्रम विभाग को शामिल किया जाए। डीसी ने निर्देश दिए कि श्रम विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर नियमित रूप से जिला में स्थित रेस्टोरेंट तथा ढाबों व ईंट भट्टों का निरीक्षण करें तथा रेड डालें।
उपायुक्त नेहा सिंह ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता से जिला में म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत अब तक किए गए कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिला के शहर व गांवों में बिजली की उपलब्धता तथा लाइन लॉस की भी जानकारी प्राप्त की। गांवों में जहां बिजली के कनेक्शन नहीं है ऐसे घरों में बिजली विभाग के जे.ई. पुलिस को साथ लेकर रैंडमली चेकिंग कर अधिक से अधिक चालान करें, ताकि लोग बिजली के मीटर लगवाएं। बिजली विभाग के अधिकारी ऐसे गांवों की लिस्ट तैयार करके पुलिस को साथ लेकर ड्राइव चलाएं। जिला में स्थित बिजली फिडर्स की जानकारी तथा बिजली चोरी को रोकने की दिशा में कार्य किए जाएं। जो फिडर अभी शुरू नहीं हुए हैं उन्हें जल्द शुरू किया जाए।
उपायुक्त नेहा सिंह ने जिला नगर योजनाकार द्वारा टास्क फोर्स कमेटी में अब तक की गई कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा करते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुनिल कुमार को निर्देश दिए कि वे डीटीपी के साथ मिलकर अतिक्रमण को हटाने की दिशा में कार्य करें। इसके अलावा डीटीपी को ढाबों व रेस्टोरेंट पर विजिट कर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए। डीसी नेहा सिंह ने पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के अधिकारियों से पशुओं के वैक्सीनेशन, मिल्च दुधारू यूनिट की स्थापना करने बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आईएमडीपी के तहत अधिक दुग्ध देने वाले पशुओं के पशुपालकों को प्रदान किए जाने वाले इंसेंटिव के बारे में फील्ड स्टाफ के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक योजना की जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगाए गए मेलों के लाभार्थियों द्वारा पशुओं की खरीददारी के लिए सर्टिफिकेट प्रदान करें, ताकि उन संबंधित लाभार्थियों को बैंक द्वारा ऋण मुहैया करवाया जा सके। पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक अपने स्तर पर समय-समय पर पशु चिकित्सकों की रिव्यू बैठक लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए शिविरों को आयोजन किया जाए। इन शिविरों के आयोजन से पूर्व भरपूर प्रचार-प्रसार करके लोगों को इनकी जानकारी देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा अब तक लगाए गए शिविरों में जिन लोगों ने आवेदन किए हैं उनकी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालय में आने वाले लोगों को योजना की सम्पूर्ण जानकारी दें। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यालय में एक हेल्पडेस्क स्थापित करें तथा उस पर स्टॉफ को नियुक्त करें, जो कार्यालय में आने वाले लोगों को पैशन व जरूरी दस्तावेज संबंधी जानकारी सहज तरीके से दे सके।
बैठक में जिला मत्स्य अधिकारी ने मत्स्य विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें। इसके अलावा पंचायतों से समन्वय स्थापित कर मत्स्य पालन में रूचि लेने वाले लोगों को मछली पालन से जोड़े, ताकि मछली पालन को बढ़ावा मिल सके।
उपायुक्त नेहा सिंह ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल के प्रधानाचार्य भगत सिंह से जिला में आईटीआई में हुए दाखिले व अप्रेंटिसशिप संबंधी कार्य के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट एजेंसी और आईटीआई की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की।
एडीसी हितेश कुमार ने कहा कि नाले में कूड़ा न डाले इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए और अगर लोग फिर भी न माने तो संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने जल शक्ति अभियान में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ रैन वाटर हार्वेस्टिंग की बैठक करने के निर्देश दिए। एडीसी ने जिला के सभी एसडीएम से कहा कि वे संबंधित तहसीलदार से गत एक माह की सेल डीड मंगवाकर रजिस्ट्री की जांच करें। एसडीएम सीएम विंडों पर लगाई गई शिकायत की एटीआर रिपोर्ट पर एमिनेंट सिटीजन के हस्ताक्षर करवाने के लिए समय व दिन निर्धारित कर लें, ताकि उन्हें कार्यालय में बुलाकर एटीआर रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करवाए जा सकें। सीएम विंडो की शिकायत का निपटान विधिवत किया जाए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि वे निर्माणाधीन स्टेडियम के कार्य में और तेजी लाएं। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगाए गए मेलों के अंतर्गत खरीदे गए पशुओं का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रत्येक आंगनवाडी केद्रों पर वजन करने वाली मशीन रखी जाए, ताकि खाद्य सामग्री वितरण के समय उचित वजन का माप तौल किया जा सके। इसके अलावा आंगनवाडी सेंटर पर खाद्य सामग्री के वितरण के समय सुपरवाइजर मौजूद रहे।
नगराधीश द्विजा ने कहा कि अधिकारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाए जाने पर कार्य पूरा होने तथा कार्य पूरा न होने की स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर रिव्यू करें। सीएम विंडो तथा सरल पोर्टल की पेंडेंसी को क्लियर करने में तत्परता दिखाएं और उसकी अपडेटिड रिपोर्ट बैठक में अपने साथ अवश्य लेकर आएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार, एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम लक्ष्मी नारायण, एसडीएम डा. चिनार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, नगराधीश द्विजा, उपवन संरक्षक दीपक प्रभाकर पाटिल, कृषि उपनिदेशक डा. पवन कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी सुनिल कुमार, जिला उद्यान अधिकारी अब्दुल रज्जाक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव, आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य भगत सिंह, डीटीपी, डीएफएससी, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों को पूरा करवाने की दिशा में प्राथमिकता से करें कार्य : DC नेहा सिंह
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment