ट्रैफिक जाम से बेहाल हुई मुंबईवासी

मुंबई/अतुल्यलोकतंत्र: शुक्रवार सुबह से ही मुंबई के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इस बीच बारिश की वजह से जगह-जगह जाम लग रहा है तो वहीं कई जगह पानी भी भरने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार घंटे में मुंबई में इसी तरह की बारिश देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, नवी मुंबई, मुंबई, पालघर के इलाकों में अगले चार घंटे में भारी बारिश हो सकती है.
शुक्रवार सुबह आई बारिश की वजह से मुंबई में विजिबिलिटी भी कम हो गई थी. सुबह एक फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया था.
बारिश के कारण पानी भर रहा है तो वहीं BMC के लिए चिंता का विषय बन रहा है. लोग सोशल मीडिया पर लगातार BMC को पानी जमा होने की शिकायत कर रहे हैं, तो वहीं जाम लगने की भी शिकायत की जा रही है.

कुछ देर की बरसात से ही मुंबई की सड़कों पर पानी भरना शुरू हो गया. अब इसी पानी की वजह से सड़कों पर जाम भी लग रहा है. यहां वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर तो काफी लंबा जाम है और सैकड़ों गाड़ियां फंस गई हैं.

इतना ही नहीं बोरिवली, नरिमन प्वाइंट, अंधेरी, धारावी, वसई, कांदिवली इलाकों में भी पानी भर गया है. लोग इसके वीडियो सोशल मीडिया पर साझा भी कर रहे हैं.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video