मुंबई/अतुल्यलोकतंत्र: शुक्रवार सुबह से ही मुंबई के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इस बीच बारिश की वजह से जगह-जगह जाम लग रहा है तो वहीं कई जगह पानी भी भरने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार घंटे में मुंबई में इसी तरह की बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, नवी मुंबई, मुंबई, पालघर के इलाकों में अगले चार घंटे में भारी बारिश हो सकती है.
शुक्रवार सुबह आई बारिश की वजह से मुंबई में विजिबिलिटी भी कम हो गई थी. सुबह एक फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया था.
बारिश के कारण पानी भर रहा है तो वहीं BMC के लिए चिंता का विषय बन रहा है. लोग सोशल मीडिया पर लगातार BMC को पानी जमा होने की शिकायत कर रहे हैं, तो वहीं जाम लगने की भी शिकायत की जा रही है.
कुछ देर की बरसात से ही मुंबई की सड़कों पर पानी भरना शुरू हो गया. अब इसी पानी की वजह से सड़कों पर जाम भी लग रहा है. यहां वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर तो काफी लंबा जाम है और सैकड़ों गाड़ियां फंस गई हैं.
इतना ही नहीं बोरिवली, नरिमन प्वाइंट, अंधेरी, धारावी, वसई, कांदिवली इलाकों में भी पानी भर गया है. लोग इसके वीडियो सोशल मीडिया पर साझा भी कर रहे हैं.