Faridabad में कोराेना विस्फोट: 24 घंटे में 116 नए मरीज मिले, हफ्तेभर में 499 लोग संक्रमित
रविवार को काफी दिन बाद शहर में सौ से अधिक कोराेना के मरीज आए। 24 घंटे में 116 नए केस आए। सप्ताहभर में 499 कोरोना के केस आ चुके हैं। लोगों की लापरवाही धीरे-धीरे भारी पड़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि होली के त्यौहार पर ज्यादा घुलना मिलना खतरनाक हो सकता है। संक्रमण के साथ साथ एक्टिव…

