New Delhi/Atulya Loktantra : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को न्यूयॉर्क में द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों नेताओं ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसा कहा कि एक नई बहस को जन्म दे दिया. ट्रंप ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘फादर ऑफ इंडिया’ कह दिया. अब इसी पर विवाद बढ़ गया है और कांग्रेस नेता ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान का विरोध किया है.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे प्रियांक खड़गे ने ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप के बयान का विरोध किया. उन्होंने लिखा कि तो क्या अब अमेरिकी तय करेंगे कि राष्ट्रपिता कौन है? अगर देखें तो इन फासीवादी लोगों ने हमारे लोगों को बौद्धिक रूप से तर्क देकर लूटा है. सोशल मीडिया के प्रोपेगेंडा ने मिलकर आने वाली पीढ़ियों को भी बिगाड़ दिया है.
प्रियांक खड़गे ने ये ट्वीट बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या के उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए किया था, जिसमें उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के बयान को काफी बड़ा और महत्वपूर्ण बताया था.
न सिर्फ प्रियांक खड़गे बल्कि सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने इस मुद्दे का विरोध किया. मंगलवार रात को आए बयान के बाद से ही ‘फादर ऑफ इंडिया’ शब्द ट्रेंड करने लगा और लोग इस पर बहस करने लगे, इस पर कई तरह की मीम भी बने जो वायरल होने लगे हैं.
क्या कहा था डोनाल्ड ट्रंप ने? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘अगर मैं पहले के भारत को याद करूं तो वहां पर लोग अक्सर लड़ते रहते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने सभी को एक साथ लाने का काम किया है. उन्होंने सभी को एक पिता की तरह साथ लाने का काम किया है, शायद वो ‘फादर ऑफ इंडिया’ हैं, हम उन्हें ‘फादर ऑफ इंडिया’ ही बुलाएंगे. लोगों को एक साथ लाना काफी बढ़िया काम है और नरेंद्र मोदी ने इस क्षेत्र में शानदार किया है.’ (व्हाइट हाउस द्वारा जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस की ट्रांसक्रिप्ट)
डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी पॉप सिंगर और सुपरस्टार एलविस प्रेस्ली से की, जिसके बाद भारत के सोशल मीडिया पर उनके गाने और तस्वीरें वायरल होने लगीं.