
देहरादून ब्यूरो / अतुल्य लोकत्तंत्र | गत 10 मार्च को राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाख( उत्तराखंड) में “बाल शोध मेला 2025 ” का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विनोद नेगी ( जिला पंचायत सदस्य) , सुभाष धौंढियाल ( समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता ) , कैप्टन गोपाल ममगाई , पूर्व प्रधान ग्राम : जाख देवेंद्र रावत उपस्थित रहे।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम (आयुष विभाग, होम्योपैथी, आयुर्वेद विभाग) से डॉ पुंडीर , डॉ विजय की टीम एवं एन जी ओ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, निरंतर प्रवाह फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा।
इस बाल शोध मेले में बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों (हमारा गाँव, स्थानीय पर्व, त्योहार, मेले, भोजन पकवान ,पुस्तकालय प्रबंधन,रीडिंग कॉर्नर, आकृतियाँ, लोकोक्तियाँ, मुहावरे, पहेलियाँ पर ग्राम भृमण् कर के शोध के पश्चात चार्ट मॉडल गतिविधियों द्वारा प्रश्न उत्तरों द्वारा अपने शोध द्वारा प्रदर्शित किया गया , जिसका माननीय मुख्य अतिथि द्वारा एवं अन्य उपस्थित प्रबुधजनों द्वारा सराहा गया।
मुख्य अतिथि विनोद नेगी ने विद्यालय के कार्यो का अवलोकन किया ,उन्होंने अपने संबोधन में विद्यालय द्वारा किये गए नवाचार कामों की प्रशंसा की गई और छात्रों को शिक्षा के बारे में अपने विचारों से अवगत कराया गया।
बच्चों द्वारा अंग्रेजी भाषा पर अपनी पकड़ को अंग्रेजी भाषा में कहानियाँ सुनाकर दिखाया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर कैप्टन गोपाल ममगाई एवं विद्यालय परिवार के सहयोग द्वारा बच्चों को राष्ट्रहित सम्बन्धी पुस्तकें वितरित की गई जिन्हें पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए।
महिला मंगल दल अध्यक्षा ममता देवी एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति की अध्यक्षा सीमा देवी द्वारा अपने संबोधन में बच्चों को प्रोत्साहित एवं मर्गदशन हेतु
बातें कही गई। भोजन माताएं संगीता देवी एवं सरिता देवी द्वारा मेले के दौरान बहुत ही स्नेह और श्रद्धा के साथ प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद बेंजवाल, अध्यापक लालचंद,एवं अध्यापिकाओं रचना शर्मा, एवं कविता धौंढियाल ( निरंतर प्रवाह फाउंडेशन) द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

