Faridabad / विप्र इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष निकिता शर्मा एवं प्रमुख पंडित अनिल शर्मा ने सौरव गौतम उर्फ युवराज को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक ( NIT) नागेंद्र भड़ाना ,निवर्तमान पार्षद मनवीर भड़ाना एवं शहर के लोगों द्वारा सौरव उर्फ युवराज को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी ।
सौरव उर्फ युवराज ने बताया कि वे समाज एवं परिवार के द्वारा दिए गए संस्कारों के आधार पर विप्र सेवा में हमेशा आगे रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि वे चाहे राजनीति हो या सामाजिक हर मंच पर विप्र समाज की आवाज को में पुरजोर तरीके से आगे रखेंगे।
भूमिहार सौरव गौतम – विप्र इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन
जो एक गतिशील संगठन है जो भारत में ब्राह्मण समाज के हक और अधिकारों की वकालत करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी यात्रा जाति, धर्म, लिंग और भाषा के आधार पर भेदभाव के खिलाफ संवैधानिक आदेश के बावजूद, ब्राह्मण समाज द्वारा सामना किए जा रहे लगातार भेदभाव की प्रतिक्रिया के रूप में शुरू हुई।
राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता एवम स्वजातीय गतिशीलता के विप्र फाउंडेशन के उद्देश्यों को आगे बढाने हेतु समस्त विप्र समाज को जोड़ना इस ग्रुप का मूल उद्देश्य है।
समाजजनों के सुस्वास्थ्य हेतु जागरूकता अभियान चलाना, उचित उपचार हेतु आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हुए
हेल्थ इन्स्योरेन्स कार्ड वितरित करना
- समय-समय पर योग,
- ध्यान, साधना शिविर,
- रक्तदान शिविर

