Bihar/Atulya Loktantra : लोकसभा चुनाव आते ही बिहार की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बयान दिया कि जेल में रहते हुए भी लालू यादव राजनीति कर रहे हैं. जिसके बाद रांची जिला प्रशासन हरकत में आ गया और बीते चार दिनों में दो बार लालू प्रसाद यादव के पेइंग वार्ड (नंबर 10) की तलाशी ली गई.
बताया जा रहा है कि सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि, जेल सुपरिटेंडेंट अशोक कुमार चौधरी व सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय समेत कई पुलिसकर्मियों ने लालू के कमरे की तलाशी ली. लेकिन उनके हाथ कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.
दरअसल, रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद यादव का कमरा फर्स्ट फ्लोर पर है. नीतीश के बयान के बाद कमरे की घेराबंदी कर दी गई है. यहां तक कि कमरे के बहार स्कैनर लगा दिया गया है. डॉक्टर व सेवादार भी स्कैनर से होकर लालू यादव के पास जा रहे हैं.
कहा जा रहा है कि पुलिस ने रिम्स के निदेशक से लालू के कमरे के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाए का भी आग्रह किया है. साथ ही उनके सेवादारों को पुलिस ने यह सख्त निर्देश दिया गया है कि वह कमरे में जाने के बजाय सामान व खाना सुरक्षाकर्मियों को दे दें. किसी को भी कमरे में जाने की जरूरत नहीं है.
मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के दौरान लालू यादव पर यह आरोप लगा रहे हैं कि वो अपने कार्यकर्ता और नेताओं के साथ संपर्क में है. जिसके बाद उन पर नजर रखी जा रही है. फिलहाल दो लोगों को लालू के साथ रहने की अनुमति है. जिसमें एक उनके खाने- पीने का और दूसरा उनकी दवाओं का ध्यान रखता है. इसके अलावा उनकी सुरक्षा में करीब 25 सुरक्षाकर्मी व पदाधिकारी तैनात हैं.