बिहार/अतुल्यलोकतंत्र :सीपीआई नेता और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अस्पताल में पीड़ित बच्चों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से मुलाकात की और वार्ड में जाकर मरीजों का हालचाल लिया. कन्हैया कुमार कहा कि सभी लोग प्रार्थना करें. ये आपदा की घड़ी है.हम सब लोगो को प्रार्थना करना चाहिए.
अब तक 145 बच्चों की मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की वजह से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है. अकेले मुजफ्फरपुर में 127 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे बिहार में 145 बच्चे जान गंवा चुके हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया और पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है.