पटना/अतुल्यलोकतंत्र : मुजफ्फरपुर(बिहार) के एसकेएमसीएच अस्पताल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया है। नीतीश कुमार यहां मरीजों का हाल जानने के लिए पहुंचे थे। चमकी बुखार से अकेले इस अस्पताल में अब तक 108 मरीजों की मौत हो चुकी है। दर्जनों मरीज अस्पताल में भर्ती है।
जिला के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ नीतीश कुमार ने सरकारी श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) का दौरा किया, जहां उन्होंने अपना इलाज करा रहे बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की।
चमकी बुखार पर राजनीतिक बवाल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार सुबह मुजफ्फरपुर पहुंच थे । उन्होंने अस्पताल का दौरा किया। आपको बताते जाए कि बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की चपेट में से अब तक 108 बच्चों की जान जा चुकी है। अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों की संख्या बढ़कर 414 हो गई है।